प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा - पीड़ितों के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी - बाढ़ पीड़ितों
जिले में प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा हर संभव मदद करने की बात कही.
बाढ़ प्रभावित इलाके
मंदसौर। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले के प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने सीतामऊ सुवासरा के कई गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं. कुछ इलाकों में जलभराव से भी भारी नुकसान हुआ है.