मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा - पीड़ितों के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी - बाढ़ पीड़ितों

जिले में प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा हर संभव मदद करने की बात कही.

बाढ़ प्रभावित इलाके

By

Published : Sep 18, 2019, 3:22 PM IST

मंदसौर। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले के प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने सीतामऊ सुवासरा के कई गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं. कुछ इलाकों में जलभराव से भी भारी नुकसान हुआ है.

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रशासन ने बाढ़ से हुए नुकसान के सर्वे की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दी है और जल्द ही प्रशासन पीड़ित लोगों को मदद देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. साथ ही सरकार आरबीसी और सीबीसी के नियमों के मुताबिक बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा राशियों का भुगतान भी करेगी.उन्होंने कहा कि सरकार फसल बीमा योजना के तहत राशियों के भुगतान के लिए भी बीमा कंपनियों से बात करेगी. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ आने का मुख्य कारण 5 लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ने वाले बांध में 3 गुना पानी की आवक होने से बाढ़ के हालात बने. उन्होंने बांध के पानी को रोकने में भी अधिकारियों की लापरवाही के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इसे प्राकृतिक आपदा के तौर पर देखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details