मंदसौर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कर्ज माफी के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. डंग ने कहा कि किसानों के कर्जमाफी का मुद्दा कांग्रेस का था, बीजेपी के एजेंडे में ये मुद्दा था ही नहीं, इसलिए इसका नुकसान भी कांग्रेस को ही होगा. हमारी सरकार कोई कर्ज माफ नहीं करेगी.
किसानों के कर्जमाफी के मसले पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने साफ कर दिया है कि कर्जमाफी का वादा कांग्रेस ने किसानों से किया था, लिहाजा मौजूदा शिवराज सरकार किसानों के बकाया कर्ज माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का वादा था और किसानों का कर्ज माफ न कर पूर्व सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है.