मंदसौर। अतिप्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर पर आज मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डग प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया. मंत्री डंग ने मंदिर परिसर में घूमकर अवलोकन किया. साथ ही मंदिर पर हो रही अवस्थाओं को तुरंत सुधारने के दिशा निर्देश दिए.
कोटेश्वर मंदिर के विकास को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
अतिप्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया. मंत्री मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
मंत्री हरदीप सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा की मंदसौर के तेलिया तालाब और भानपुरा के छोटा बड़ा महादेव की तर्ज पर कोटेश्वर मंदिर को पिकनिक स्पोर्ट बनाया जाएगा. साथ ही नाटाराम,सूर्याखेड़ा और मोरखेड़ा तीनो गांवों गोशालाओं को मिलाकर यहां एक गोशाला बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया की कोटेश्वर महादेव मंदिर बहुत खूबसूरत पिकनिक स्पोर्ट बन सकता है. हम इसको सुंदर बनाने की शुरुवात कर रहे हैं.
इसका पूरा मास्टर प्लान तैयार होगा. मास्टर प्लान से ही कोटेश्वर महादेव मंदिर का विकास किया जाएगा. मंदिर में बने कुंड और सीढ़ियों को ठीक किया जाएगा. कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा की में आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं की एक वर्ष के अंदर कोटेश्वर महादेव मंदिर का नया स्वरूप होगा. जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता ने बताया की यहां पर 3 लाख 50 हजार की लागत से सामुदायिक स्वछता परिसर बनाया जाएगा. जिसमे महिलाओं और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये जाएंगे. साथ ही कोटेश्वर महादेव मंदिर में 13 लाख रुपये की लागत से भव्य नक्षत्र गार्डन का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें पर्यटकों को झूले चकरी और अन्य सुविधाओं को भी बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा की मंदिर के सामने की ओर नदी के किनारे ग्रेवल सड़क बनाकर एक जैसा लेवल किया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटक यहां पिकनिक मना सकें.