मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mandaur: मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गो तस्करों का साथ देने का आरोप,कांग्रेस भी आक्रामक - डंग पर गो तस्करों का साथ देने का आरोप

मंत्री हरदीप सिंह डंग के खिलाफ इलाके के साधु-संतों ने मोर्चा खोल दिया है. गो सेवा से जुड़े संत और कथावाचक गोशरण महाराज ने मंत्री पर गो तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया है. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है.

Minister Hardeep Singh Dung accused
मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गो तस्करों का साथ देने का आरोप

By

Published : May 26, 2023, 5:09 PM IST

मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गो तस्करों का साथ देने का आरोप

मंदसौर।मंदसौर जिले की सुवासरा से विधायक व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग अब संत समाज के आरोपों के घेरे में फंस गए हैं. गो सेवा से जुड़े संत और कथावाचक गोशरण महाराज ने उन पर गौतस्करों की मदद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सुवासरा में एक धार्मिक सभा के दौरान दिए गए भाषण में गो शरण महाराज ने उन पर कागज की पर्ची के माध्यम से गोवंश के परिवहन में तस्करों का साथ देने का गंभीर आरोप लगाया है. दो दिन पहले सुवासरा में एक धर्म सभा के दौरान दिए गए उनके भाषण सोशल मीडिया में खूब चल रहे हैं. आरोप लगने के बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस मामले में चुप्पी साध ली है.

कथावाचक ने ये लगाए आरोप :भाजपा को खुलकर समर्थन करने वाले भगवाधारी साधु-संतों ने ही कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गौतस्करों की मदद के आरोप लगाए हैं. गो सेवा से जुड़े प्रसिद्ध संत और कथावाचक गोशरण महाराज संत ने मंच से साफ शब्दों में ललकारते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कागज की पर्चियों पर साइन कर गौ तस्करों को परिवहन की मदद कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले की सूचना मिलने के बाद गौ रक्षा समिति के सेवकों ने जावरा में बैलों से भरे हुए ट्रकों को पकड़ा तो उनके ड्राइवर और क्लीनर से हरदीप सिंह डंग के साइन की हुई पर्चियां बरामद हुईं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने साधा निशाना :इधर, विपक्षी पार्टी कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि इस तरह की शिकायतें पूर्व में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जरिए उजागर हुई थीं, लेकिन अब साधु-संतों द्वारा किए गए खुलासे से वास्तविक स्थिति साफ हो गई है. उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ लेकर राजनीति करने वाले कैबिनेट मंत्री की विधानसभा क्षेत्र में भी अगले चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details