मंदसौर।मंदसौर जिले की सुवासरा से विधायक व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग अब संत समाज के आरोपों के घेरे में फंस गए हैं. गो सेवा से जुड़े संत और कथावाचक गोशरण महाराज ने उन पर गौतस्करों की मदद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सुवासरा में एक धार्मिक सभा के दौरान दिए गए भाषण में गो शरण महाराज ने उन पर कागज की पर्ची के माध्यम से गोवंश के परिवहन में तस्करों का साथ देने का गंभीर आरोप लगाया है. दो दिन पहले सुवासरा में एक धर्म सभा के दौरान दिए गए उनके भाषण सोशल मीडिया में खूब चल रहे हैं. आरोप लगने के बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस मामले में चुप्पी साध ली है.
कथावाचक ने ये लगाए आरोप :भाजपा को खुलकर समर्थन करने वाले भगवाधारी साधु-संतों ने ही कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गौतस्करों की मदद के आरोप लगाए हैं. गो सेवा से जुड़े प्रसिद्ध संत और कथावाचक गोशरण महाराज संत ने मंच से साफ शब्दों में ललकारते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कागज की पर्चियों पर साइन कर गौ तस्करों को परिवहन की मदद कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले की सूचना मिलने के बाद गौ रक्षा समिति के सेवकों ने जावरा में बैलों से भरे हुए ट्रकों को पकड़ा तो उनके ड्राइवर और क्लीनर से हरदीप सिंह डंग के साइन की हुई पर्चियां बरामद हुईं.