मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित इलाकों को मंत्री गोविंद सिंह ने किया हवाई दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन - मंदसौर न्यूज

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. साथ ही मंत्री ने प्रभावित लोगों के लिए 60 लाख रुपए की राशि का मुआवजे के लिए मंजूद की है.

हवाई निरीक्षण करते मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Aug 10, 2019, 8:28 PM IST

मंदसौर। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं. लगातार बारिश के चलते जिले की दो तहसीलों में हुए नुकसान का मंत्री गोविंद सिंह ने निरीक्षण किया. परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. साथ ही मंत्री ने प्रभावित लोगों के लिए 60 लाख रुपए की राशि का मुआवजे के लिए मंजूद की है.


राजस्व मंत्री ने कलेक्टर मनोज पुष्प के साथ मल्हारगढ़ और मंदसौर तहसीलों का जायजा लिया. मंत्री ने कहा कि वे हवाई मार्ग, कार और पैदल जाकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. कई शिविर लगाए जा रहे हैं. पिछले 4 दिनों से जिले में हो रही तेज बरसात के कारण मल्हारगढ़ और मंदसौर तहसीलों में 4 लोगों के मरने के अलावा करोड़ों रुपए के नुकसान की बात सामने आई है. बुधवार के दिन हुई तेज बरसात से एक तरफ मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में करीब 20 मकान ढह गए हैं.

हवाई निरीक्षण करते मंत्री गोविंद सिंह

मंत्री ने कहा कि अलग- अलग जगहों पर चार लोगों की मौत होने की भी पुष्टि हुई है. इन तहसीलों में कई मवेशियों के मरने के अलावा घरेलू सामान और अनाज के नुकसान की भी खबर है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हवाई सर्वे करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग भी ली है. साथ ही राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने मंदसौर सहित प्रदेश के बाढ़ प्रभावित दूसरे जिलों में भी प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता मुहैया करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details