मंदसौर। कोरोना से मुकाबला करने के लिए आज से प्रदेश में मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क अभियान शुरु हुआ. प्रदेशभर में सायरन बजाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई .सुबह के 11 बजते ही सायरन की आवाज बाजारों में सुनाई दी. मंदसौर शहर में 10 अलग-अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम हुए.
कोरोना को हराना है
शहर के श्री कोल्ड चोराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, घंटा घर, खानपुरा, मंडी गेट, गांधी चौराहे पर सायरन बजाया गया. महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने दुकानों के बाहर गोले बनाए. लोगों से मास्क लगाने की अपील की. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क दिए गए.
मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा
मंदसोर शहर के अलावा जिले के कस्बों और गांवों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोरोना के सेकेंड वेव से निपटने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है . जिले में धारा 144 लगी हुई है. जिले में धार्मिक आयोजन, रैली, जुलूस और लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ' मेरी होली मेरे घर' , मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के नारे के साथ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और लोग सड़कों पर आकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं .
कोरोना के खिलाफ एक और संकल्प: ताली-थाली के बाद बजा सायरन
मंदसोर में कोरोना के करीब 100 एक्टिव मरीज
मंदसोर में कोरोना के करीब 100 एक्टिव मरीज हैं. जिलेभर में करीब 2000 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. आज शाम सात बजे एक बार फिर कई जगहों पर सायरन बजाकर कोरोना जागरूकता की शपथ ली जाएगी.