मंदसौर। देश प्रेम का जज्बा रखने वाले शहर के समाज सेवक कैलाश प्रजापति ने कारगिल विजय की याद में बोफोर्स तोप की डमी बनवाई थी .जिससे युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत हो सके. यह तोप उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशल को भेंट कर दी थी. लेकिन पुलिस स्टेशन में यह तोप कोने में पड़ी धूल खा रही है.
मंदसौरः कारगिल विजय की निशानी पुलिस स्टेशन में खा रही धूल
देश प्रेम का जज्बा रखने वाले शहर के समाज सेवक कैलाश प्रजापति ने कारगिल विजय की याद में बोफोर्स तोप की डमी बनवाई. मंदसौर पुलिस स्टेशन को भेंट में दी गई यह कारगिल विजय की निशानी कोने में पड़ी धूल खा रही है.
कैलाश प्रजापति ने इस तोप की डमी को 1 लाख रुपये खर्च करके बनवाया था. जिससे नौजवानों में देशभक्ति की भावना जगा सकें. इसके लिए उन्होंने 40 युवाओं को सैनिक की ड्रेस पहनाकर शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला था. जिससे देश प्रेम के जज्बे को देखकर तत्कालीन कलेक्टर और एसपी ने कैलाश को प्रशंसा पत्र देकर घंटाघर चौराहे पर सम्मानित भी किया था.
वर्तमान में तोप की डमी खस्ता हालत में पुलिस स्टेशन में पड़ी है. कैलाश खुद ही साल में दो तीन बार तोप की सफाई करवाते है. ईटीवी भारत ने जब मामले में मंदसौर एस पी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कारगिल दिवस जनता व पुलिस दोनो के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही तोप के रख-रखाव का आश्वासन भी दिया है.