मंदसौर। कांग्रेस ने एक बार फिर मालवा इलाके की सबसे खास और बीजेपी की सीट माने जाने वाले मंदसौर लोकसभा सीट से महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है. पार्टी ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव मीनाक्षी नटराजन को तीसरी बार मौका देते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. मीनाक्षी नटराजन इस सीट से पूर्व में सांसद चुनी जा चुकी है. हालांकि पिछले चुनाव में मोदी लहर होने के चलते मीनाक्षी 3 लाख से अधिक वोटों से हारी थी.
मंदसौर लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास के मुताबिक 16 चुनावों में से 11 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसके बावजूद कांग्रेस ने काफी सोच समझ कर फिर से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी के डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे ही केवल एक ऐसे नेता रहे. जिन्होंने 8 बार जीत हासिल की. इसके अलावा दोनों ही पार्टियों में कोई भी नेता यहां से दोबारा सांसद चुनकर नहीं आया है. अब 17वीं लोकसभा के चुनाव में एक तरफ बीजेपी ने जन संघ के नेता सुधीर गुप्ता को दोबारा टिकट दिया है. तो वहीं कांग्रेस ने मीनाक्षी नटराजन के तीसरी बार चुनावी मैदान में भेजा है. भाजपा के सुधीर गुप्ता और कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन दूसरी बार आमने सामने है.