मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नपा अध्यक्ष हत्याकांड के आरोपी मनीष बैरागी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, ऑर्म्स एक्ट केस में होगी पूछताछ - मंदसौर नपा अध्यक्ष हत्याकांड

मध्यप्रदेश के मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार हत्याकांड में प्रतापगढ़ की रठांजना थाना पुलिस मुख्य आरोपी मनीष बैरागी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. मनीष बैरागी से रठांजना थाना पुलिस पूछताछ करेगी.

manish-bairagi-brought-to-the-police-station-for-questioning-in-pratapgarh
नपा अध्यक्ष हत्याकांड के आरोपी मनीष बैरागी को प्रोडक्शन वारंट जारी

By

Published : Mar 3, 2020, 12:32 AM IST

प्रतापगढ़.मध्यप्रदेश के मंदसौर के नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जिले की रठांजना पुलिस ने मंदसौर जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है. रठांजना पुलिस ने बताया कि एक माह पहले रठांजना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एक युवक को गिरफ्तार किया था. उसने खरीदी गई बंदूक को मंदसौर के मनीष बैरागी से खरीदना बताया था. जिस पर सोमवार को मंदसौर जेल में बंद मनीष बैरागी को न्यायालय के आदेश पर रठांजना थाना पुलिस थाने लेकर आई है.

जांच अधिकारी छबिलाल ने बताया की आरोपी मनीष बैरागी मध्यप्रदेश के मंदसौर के नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या कर एक बार पहले भी मनीष बैरागी फरारी काटते हुए प्रतापगढ़ में रह चुका है. मध्यप्रदेश के मंदसौर के पालिका अध्यक्ष की हत्या करने के बाद मनीष वहां से भाग कर प्रतापगढ़ पंहुच गया था. वह प्रतापगढ़ पुलिस के हाथों गिरफ्तार होना चाहता था.

नपा अध्यक्ष हत्याकांड के आरोपी मनीष बैरागी को प्रोडक्शन वारंट जारी

पढ़ें-प्रतापगढ़ः दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम का शुभारंभ

मनीष बैरागी ने अपनी मां की मौत होने के बाद मध्यप्रदेश के मंदसौर के नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार से पैसे मांगे थे. प्रह्लाद बंधवार के चुनाव में 5 लाख रुपए खर्च करने की बात कहकर मनीष रुपए वापस मांग रहा था, लेकिन प्रहलाद बंधवार ने पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद मनीष ने प्रह्लाद बंधवार की हत्या की थी. एक बार फिर एक माह पहले दर्ज हुए आर्म्स एक्ट के मामले में मनीष को जिले की रठांजना थाना पुलिस न्यायालय के आदेश पर मंदसौर जेल से गिरफ्तार करके थाने लाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details