मंदसौर। अफजलपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच आपसी भिड़ंत के दौरान सड़क हादसा हुआ. हादसे में घायल1 वर्षीय बालिका की हालत जिला अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है.
मंदसौर: बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोगों की मौत - मंदसौर सड़क हादसा
अफजलपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच आपसी भिड़ंत के दौरान सड़क हादसा हुआ. हादसे में घायल1 वर्षीय बालिका की हालत जिला अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है.
![मंदसौर: बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोगों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2785872-1077-b80b1c70-d57b-450d-b9a0-3eb5fb5b76d8.jpg)
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार फतेह सिंह और उनकी पत्नी शाणी बाई, बहु दुर्गाबाई और पोती को लेकर पलवई जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और बाइक पर सवार तीनों लोग उसके नीचे दब गए. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतकों के शवों को ट्राली के नीचे से निकालने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
वहीं मौका देखकर ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि घटना के तत्काल बाद अफजलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. थाने के पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.