मंदसौर।जिले के औद्योगिक क्षेत्र में लंबे अरसे से यहां के कारोबारी पानी, बिजली, सड़क की समस्या से परेशान हैं. मामले को लेकर सभी विधायक के घर पहुंचे. इस मामले में शहर के उद्योगपतियों ने पहले भी प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और स्थानीय विधायक को अवगत कराया था. उन्होंने 6 महीने में समस्या का निराकरण करने के आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भी कोई हल नहीं नकला उद्योगपतियों फिर एक बार विधायक से मुलाकात कर निराकरण कराने की अपील की.
कोई नहीं लिया सुध:35 वर्ष पहले उद्योग क्षेत्र का जो मामूली विकास हुआ था. उसमें उद्योग विकास निगम ने यहां सड़क और बिजली की सप्लाई जैसी मूलभूत सुविधाएं दी थी, लेकिन इसके बाद जब औद्योगिक क्षेत्र का पूर्ण विकास हुआ तो ना निगम ने और ना सरकार ने इन उद्योगपतियों की कोई सुध ली. उद्योग क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए प्लाट आवंटन के बाद हालांकि यहां सड़कें बनाई गई, लेकिन यहां की सड़कें अब उखड़ गई हैं. कई जगह स्ट्रीट लाइटें और उद्योगों के गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मौजूद नहीं है.