मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में विकास यात्रा का समापन, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया मल्हारगढ़ को पेयजल योजना से जोड़ने का दावा - एमपी हिंदी न्यूज

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ के सभी गांव में दौरा करने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की मौजूदगी में विकास यात्रा का समापन हो गया है. जगदीश देवड़ा ने समापन भाषण के दौरान अब सभी गांवों को चंबल पेयजल योजना और पक्की सड़कों से जोड़ देने का दावा किया है.

vikas yatra end in Malhargarh mandsaur
मंदसौर में विकास यात्रा का समापन

By

Published : Feb 24, 2023, 10:52 PM IST

मंदसौर। पिछले 20 सालों के दौरान प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों से जनता को रूबरू करवाने की मंशा से शुरू की गई विकास यात्राओं का दौर अब आखरी पड़ाव पर है. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ में पिछले 20 दिनों से चल रही विकास यात्रा आज शुक्रवार शाम को मल्हारगढ़ में खत्म हो गई. इस दौरान वित्त मंत्री ने इलाके में बिजली, पानी और सड़कों के अलावा 876 करोड़ की लागत से जल्दी शुरू होने वाली चंबल उदवहन सिंचाई परियोजना की सौगात देने का दावा किया है.

जगदीश देवड़ा ने किया पक्की सड़कों से जोड़ने का दावा: जगदीश देवड़ा ने समापन भाषण के दौरान अब सभी गांवों को चंबल पेयजल योजना और पक्की सड़कों से जोड़ देने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल के दौरान शिवराज सरकार ने विधानसभा के तमाम 278 गांवों को पक्की सड़कों के जरिये जिला और तहसील मुख्यालय से जोड़ दिया है, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बेहतर जीवन के लिए विधानसभा में 84% पात्र लोगों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ दिया गया है. उन्होंने पात्र लोगों के निरोगी स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने की भी बात कही है.

Also Read:इन खबरों को भी पढ़ें

मंडला में कांग्रेस विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा की विकास यात्रा पर वार, कहा- प्रदेश की जनता ने निकास यात्रा बनाया

Shahdol: सोहागपुर गढ़ी में कांग्रेस ने भाजपा की विकास यात्रा में दिखाए काले झंडे, जमकर की नारेबाजी

873 करोड़ की रुपए की मंजूरी:जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस इलाके से 8 लाइन सड़क निकलने के बाद यह जिला अब व्यापारिक तौर से भी जल्द ही विकसित होने वाला है. बिजली, पानी और सड़कों के विकास के अलावा उन्होंने मल्हारगढ़ तहसील को जल्द ही चंबल उदवहन सिंचाई योजना से जोड़ने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए 873 करोड़ की रुपए की मंजूरी दे दी है. आने वाले 2 सालों में तहसील के सभी 278 गांवों के हर खेत तक चंबल नदी का पानी पहुंचने का भी दावा किया है. चुनावी सभा की तरह, विकास यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री आवास, लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र लोगों और आयुष्मान कार्ड धारी पात्र लोगों को भी कार्ड बांटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details