मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना आपदा में 'चांदी' काट रहे क्लीनिक को प्रशासन ने किया सील - विनय दीप पॉलीक्लिनिक

कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संदिग्ध मरीजों का उपचार करने के मामले में एक क्लिनिक को सील कर दिया गया है,

विनय दीप पॉलीक्लिनिक सील
विनय दीप पॉलीक्लिनिक सील

By

Published : Apr 17, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 1:02 PM IST

मंदसौर। जिले के दलौदा थाना क्षेत्र में पॉली क्लिनिक को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है. बताया जा रहा हैं की विनय दीप पॉलीक्लिनिक नाम से चल रहे इस हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा था. जिला प्रशासन को मिल रही शिकायतों के आधार पर देर शाम एसडीएम की टीम ने छापामार कारवाई की. मौके पर क्लिनिक में दो कोरोना संदिग्ध मरीज भी भर्ती मिले, जिन्हें बाद में अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.

विनय दीप पॉलीक्लिनिक सील


झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई


दरअसल, यहां जांच टीम को कई तरह की अनियमितताएं मिली. बता दें कि नर्सिंग होम में विशेषज्ञ डॉक्टर की तरह उपचार किया जा रहा था, जबकी क्लिनिक संचालक के पास ऐसी कोई डिग्री नही पाई गई. साथ ही क्लिनिक के अंदर ही चल रहे एक मेडिकल स्टोर को भी सील किया गया है. अधिकारियों को आशंका है कि मेडिकल और क्लिनिक में अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टॉक हो सकते है. आपदा को अवसर के रूप में देखने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की इन दिनों चांदी हो रही है.


अस्पताल से श्मशान तक मौत की चीत्कार! आंकड़ों पर अठखेलियां कर रही सरकार?

हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर सील

कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच ये झोलाछाप डॉक्टर पैसे के लालच में कोरोना संदिग्ध मरीजों का उपचार कर रहे है. ऐसे समय मे जिला प्रशासन की टीम लगातार छापामार करवाई कर रही है. बहरहाल, अधिकारियों ने हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर को सील कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details