मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शर्म करो! पिता की चिता की आग ठंडी नही हुई और तुमने फैक्ट्री चला ली - मंदसौर नमकीन फैक्ट्री सील

औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक नमकीन की फैक्ट्री पर प्रशासन और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और फैक्ट्री को सील कर दिया. दरअसल कोरोना नियमों को ताक में रखकर फैक्ट्री संचालक संदीप धींग फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. जबकि कुछ दिन पहले ही उसके परिवार में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.

factory seal
फैक्ट्री सील

By

Published : May 10, 2021, 3:39 AM IST

मंदसौर। औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक नमकीन की फैक्ट्री पर प्रशासन और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और फैक्ट्री को सील कर दिया. दरअसल कोरोना नियमों को ताक में रखकर फैक्ट्री संचालक संदीप धींग फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. यहां तक कि फैक्ट्री संचालक के परिवार में हाल ही मे एक बुजुर्ग कि कोरोना से मौत हुई थी और चंद दिनों के बाद ही नमकीन बनाने का काम चालु कर दिया. सुचना पर मंदसौर SDM बिहारी सिंंह और नगर थाना पुलिस यशोधर्मन फैक्ट्री पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया और फैक्ट्री संचालक पर एफआईआर दर्ज करायी.

कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा था उल्लंघन
कोरोना नियमों को तोड़कर अवैध रूप से चल रही जैन नमकीन भंडार फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. किसी भी वर्कर ने काम के दौरान मास्क नहीं लगाया था. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक के परिवार में एक बुजुर्ग की पिछले दिनों कोरोना से मौत हो गई थी. इसके बावजूद फैक्ट्री संचालक होम आइसोलेशन में रहने के बजाये फैक्ट्री शुरू कर दी.

गांव की कोरोना रिपोर्टः ग्रामीणों को नहीं है सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा

एसडीएम ने संचालक को लगायी फटकार
कोरोना कर्फ्यू में फैक्ट्री के संचालन की सूचना आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां एसडीएम ने फैक्ट्री संचालक को जमकर लताड़ लगायी. एसडीएम ने कहा कि शर्म करो, पिताजी की चिता की आग अभी ठंडी भी नही हुई, और नमकीन बनाना शुरू कर दिया. फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फैक्ट्री सील कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details