मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फोर व्हीलर वाहन से पुलिस ने जब्त किए 80 लाख, जानें कौन ले जा रहा था रुपये

By

Published : May 14, 2019, 8:01 AM IST

Updated : May 14, 2019, 8:31 AM IST

मंदसौर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक वाहन से 80 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने ज्यादा राशि न होने की वजह से मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है.

पैसे जब्त

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे पुलिस चेकिंग अभियान के तहत मंदसौर पुलिस को एक वाहन से 80 लाख रुपए मिले. दस्तावेज ना होने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त करने के बाद मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया हैं.


मंदसौर में शामगढ़ चेक पोस्ट पर चुनाव के तहत चेकिंग अभियान की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एफएसटी की टीम को पेट्रोल पंप पर एक वाहन से 80 लाख रुपए मिले. वाहन में तीन लोग मौजूद थे.

80 लाख रुपए जब्त

पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में एक ने खुद को सेंट्रल बैंक का कैशियर बताया. साथ ही एक पुराना आईडी कार्ड भी दिखाया.जिससे पुलिस उसकी पहचान नहीं हो पाई. लिहाजा पुख्ता दस्तावेज न मिलने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं. वहीं 80 लाख रुपए की राशि ज्यादा होने के कारण पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को मामले की सूचना दे दी है. फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 14, 2019, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details