मंदसौर।जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में तीन युवक राजस्थान के नारायण खेड़ा में पुल पार करते समय नदी में बह गए. एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन दो युवक अब भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा से सटे ग्राम रहठड़ी के पास रूपा नदी पर बनी पुलिया में ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटखेड़ी के रहने वाले थे.
तेज बहाव में बहे बाइक सवार तीन युवक मना करने के बाद भी पार की थी पुलिया
तीनों युवक बाइक से राजस्थान के ग्राम नारायणखेड़ा गए थे. जहां रूपा नदी पर बने पुल के ऊपर तक पानी बह रहा था. मना करने के बाद भी बाइक सवार तीनों युवकों ने पुल पार करने का प्रयास किया. इस दौरान तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. सूचना के बाद भानपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एक युवक मुकेश नाथ को बचा लिया, जबकि दो 2 युवक गोविंद सिंह मेघवाल 21 साल और विक्की मेघवाल 20 साल तेज बहाव में बह गए.
चंबल नदी का 'रौद्र' रूप: 89 गांव बाढ़ प्रभावित, ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही सरकारी मदद, ईटीवी भारत पर जानें ग्राउंड रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार, नदी में बहे दोनों युवकों का अब तक कोई पता नहीं चला है. युवकों की तलाश के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गोताखोर घंटों मशक्कत करते रहे लेकिन दोनों युवक अभी तक नहीं मिले हैं. अंधेरा होने कारण काफी परेशानी भी आ रही है.