मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवना नदी में तैरता मिला आरक्षक का शव, पुलिस महकमे में हड़कंप - शिवना नदी से पुलिस कांस्टेबल की लाश

मंदसौर के शिवना नदी से पुलिस कांस्टेबल की लाश मिली है. मृतक की पहचान रोहित वरखडे़ के रूप में हुई है. वह 11 अप्रैल की शाम से लापता था और परिजन उसे तलाश रहे थे.

Mandsaur News
शिवना नदी में तैरता मिला आरक्षक का शव

By

Published : Apr 12, 2023, 10:57 PM IST

शिवना नदी में तैरता मिला आरक्षक का शव

मंदसौर।पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक रोहित वरखेड़े का शिवना नदी में तैरता हुआ शव मिला है. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप का माहौल है. रोहित वरखेड़े पुलिस लाइन में पदस्थ था. 2 साल पहले ही पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति में आरक्षक की नौकरी मिली थी. उसका शव मिलने के बाद अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रोहित वरखेड़े ने आत्महत्या की है या हत्या यह मामला अधिकारियों के लिए अब गहन जांच का विषय बन गया है. हालांकि परिजनों ने शहर के एक युवक पर हत्या की आशंका जताई है.

मंगलवार से पुलिस कांस्टेबल लापता था: दो साल पहले रोहित वरखेड़े के पिता आरबी बरखेड़े का कोरोना के दौरान निधन हो गया था. इस मामले में नियमानुसार विभाग ने उसकी अनुकंपा नियुक्ति कर दी थी. आरक्षक रोहित मंदसौर की नई पुलिस कॉलोनी स्थित क्वार्टर में ही रहता था. मंगलवार शाम के बाद से वह घर से गायब था. आज सुबह माता मंदिर के इलाके में स्थानीय लोगों ने गुलाबी शर्ट पहने हुए युवक का शव नदी में तैरता हुआ देखने के बाद पुलिस विभाग को इस मामले की खबर दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने जब शव को बाहर निकाला तो अपने ही विभाग के आरक्षक का शव देखकर उनके के होश उड़ गए.

ये खबरें भी पढ़ें..

रोहित का शव पुलिस महकमे में हड़कंप:रोहित का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है. इस मामले में रोहित की बहन गरिमा बरखेड़े ने शहर के ही एक मयूर जैन नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले युवक मयूर जैन से किसी बात को लेकर आरक्षक रोहित का कोई विवाद हुआ था. यह मामला विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच गया था. वहीं उसकी बहन ने इस बात के लिए पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों पर भी उस से समझौता करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. इसी दौरान आज उसका नदी में तैरता हुआ मिलने के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले में अभी से जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details