मंदसौर। मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इससे जुड़ी दिल दुखा देने वाली खबर मंदसौर जिले के गरोठ से सामने आई है. यहां 15 वर्षीय छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के डर से आत्महत्या कर ली. परिजन ने इस घटना की जानकारी गरोठ पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गरोठ शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया. पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया.
लिखा-मैं अपने माता-पिता को बहुत प्यार करती हूं:जानकारी के अनुसार, छात्रा गरोठ थाना क्षेत्र के बोलिया रोड की रहने वाली थी. उसके सुसाइड की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया. छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा था, 'मैं किसी पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती हूं. मैं 10वीं परीक्षा में फेल होने के डर से सुसाइड कर रही हूं. मैं अपने माता-पिता को बहुत प्यार करती हूं. मैं मेरी मर्जी से यह कदम उठा रही हूं.' पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
परीक्षा को लेकर मानसिक रूप से परेशान थी छात्राःगरोठ थाना प्रभारी कमलेश सेंगर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने अपने घर में सुसाइड किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसने सुसाइड नोट में परीक्षा में फेल होने की आशंका जताई है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इसी के चलते उसने सुसाइड किया है.