मंदसौर।जगदीश देवड़ा के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मंदसौर जिले और उनकी विधानसभा मल्हारगढ़ में भारी खुशी का माहौल है. समर्थकों ने जगदीश देवड़ा के घर को लाइटों से रोशन कर दिया. वहीं, जगह-जगह आतिशबाजियां और मिठाइयां बांटने का दौर भी जारी है. जगदीश देवड़ा मूलत नीमच के रामपुरा के रहने वाले हैं. उनके पिता गेंदालाल देवड़ा पुश्तेनी काम से जुड़े रहे हैं. 1 जुलाई 1957 को जन्मे जगदीश देवड़ा की रुचि हमेशा ही समाज सेवा और राजनीति में रही है. वह सात बार विधायक रह हैं.
छात्र संघ के अध्यक्ष रहे जगदीश देवड़ा: जगदीश देवड़ा की प्राथमिक शिक्षा पैतृक गांव रामपुरा में हुई है. वे हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं 1979 में शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. इसके बाद विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की सीनेट के सदस्य रहे. जगदीश देवड़ा के पास एमए के साथ LLB की डिग्री भी है. उन्होंने वकालत भी की है. जगदीश देवड़ा विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों में रूचि रही है. बाद राजनीति में कदम रखते ही वे भाजयुमो मनासा के मंडलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष चुने गए. वे भाजपा जिला मंदसौर के महामंत्री एवं प्रदेश प्रतिनिधि तथा भाजयु मोर्चा अनुसूचित जाति के जिला संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे.
2003 में बने थे गृहमंत्री: जगदीश देवड़ा सबसे पहले मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से 1990 में नौवीं बार एवं 1993 में फिर इसी विधानसभा विधायक निर्वाचित हुए. विधानसभा की पटल समिति तथा अजा, अजजा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य रहते हुए सन 2003 में बारहवें विधान सभा चुनाव में परिसीमन के बाद मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होकर जगदीश देवड़ा गृहराज्य मंत्री बनाये गए. इसके बाद शिवराज मंत्री मंडल में भी वे स्कूल शिक्षा एवं ऊर्जा मंत्री रहे.