मंदसौर।प्रशासनिक कार्रवाई में भारी लापरवाही और राजस्व काम के बदले मोटी रिश्वत की डिमांड करने के मामले में मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को उज्जैन कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है. तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल एक तरफ जमीन के नामांतरण के बदले दलालों और पटवारियों के जरिए लाखों रुपए की मांग कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के दौरान भी वह प्रशासनिक कार्रवाई करने के बजाय जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करते नजर आए, जिसके बाद तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. (Mandsaur malhaaragadh Tehsildar) (Malhaaragadh Tehsildar misbehaving with public representatives) (Ujjain commissioner action)
ऑडियो, वीडियो वायरल:इन मामलों की ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शिकायतकर्ता ने सबूतों के समेत कमिश्नर उज्जैन और कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा को शिकायत कर दी. जांच के बाद कमिश्नर संदीप यादव ने शुक्रवार की देर शाम तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि, गुरुवार के दिन मल्हारगढ़ तहसील के पिपलिया मंडी में नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में धार्मिक संगठनों के आक्रोश के बाद आरोपी आसिफ खां के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई करने की लोगों ने मांग की थी. इस मामले में तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल ने पिपलिया मंडी नगर पंचायत अध्यक्ष इंदिरा देवरिया के पति सुनील देवरिया को पत्नी के जरिए कार्रवाई करवाने के आदेश दिए थे. जबकि नियम के मुताबिक बुलडोजर कार्रवाई के आदेश तहसीलदार को जारी करने थे.