मंदसौर।मध्यप्रदेश में चुनावी समर में पुलिस सक्रिय है. मंदसौर पुलिस को अवैध शराब परिवहन के मामले में एक बड़ा जखीरा पकड़ने में सफलता मिली है. हाइवे से गुजर रहे एक ट्रक कंटेनर से पुलिस ने दलोदा थाना क्षेत्र के कचनारा में करीब 65 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की हैं. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के भीलवाड़ा जिला निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास शराब के ट्रांसपोर्ट और उसकी पहुंच के कोई लीगल दस्तावेज न होने से पुलिस ने ट्रक कंटेनर को भी जब्त कर लिया.
घेराबंदी कर किया गिरफ्तार :रविवार शाम को दलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दलोदा और कचनारा के बीच वाहन चेकिंग का पॉइंट लगाया. वाहनों को चेक करना शुरू किया. इसी दौरान मंदसौर की तरफ से आ रहे एक ट्रक कंटेनर को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं. इस मामले में ट्रक को रोकते ही ड्राइवर और क्लीनर दोनों वाहन छोड़कर भागे. लेकिन पुलिस फोर्स ने कुछ ही दूरी पर जाकर दोनों को धर दबोचा. पूछताछ के बाद उन्होंने अपना नाम उन्होंने अपना नाम शंभु सिंह राजपूत और रामप्रसाद खटीक बताया.