मंदसौर।हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक से शादी क्या किया थाने में तूफान आ गया. मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर का है जहां इंटरफेथ मैरिज से नाराज परिजन ने थाने में जमकर ड्रामा किया. नाराज पिता ने अपनी बेटी को जीते जी कफन का कपड़ा ओढ़ा कर माला पहनाया, जिसका वीडियो सामने आया है. युवती ने डेढ़ साल पहले घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. इस मामले में नाहरगढ़ थाने में परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अब पुलिस युवती को ढूंढ कर बयान के लिए थाने लेकर आई, मगर युवती ने परिजन के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद थाने में जमकर ड्रामा हुआ जिसे कैमरे पर फिल्माया गया.
मंदसौर थाने में पुलिस वालों के सामने शूट हुआ सीन: थाने में मौजूद परिजन गुस्से में पुलिस के सामने ही लड़की को कफन का सफेद कपड़ा ओढ़ा कर उसे गेंदे के फूल की माला पहना दी. परिजन ने थाने में ही इसका वीडियो बनाकर उसे कह दिया कि आज से तुम मर गई बेटी... इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया. वहीं, इस मामले पर एसपी ने थाने में वीडियो बनाने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
युवती ने धर्म परिवर्तन कर किया निकाहःजानकारी के अनुसार नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कयामपुर की युवती ने डेढ़ साल पहले घर से भाग गई थी. इसके बाद परिजन ने इस मामले की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी. तब से पुलिस युवती को लगातार ढूंढ रही थी. पिछले हफ्ते ही युवती ने गांव के ही साहिल मंसूरी नामक युवक से शादी कर लेने की जानकारी पुलिस को मिली और उसे रविवार के दिन थाने पर ले आए.