मंदसौर। जिले की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं. चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बरसात से शहर की तमाम निचली बस्तियों में करीब चार-चार फीट पानी भर गया है. धान मंडी और खानपुरा में लोगों को नावों के जरिए रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है.
भारी बरसात से बने तबाही के हालात, जिले में कई जगह जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त - भारी बरसात
मंदसौर में भारी बरसात से शहर की तमाम निचली बस्तियों में करीब चार-चार फीट पानी भर गया है. कई रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला गया है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
पशुपतिनाथ मंदिर इलाके और मदारपुरा में भी कई मकान पानी में डूब गए. बाढ़ के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. चंबल नदी में बाढ़ के हालातों से गांधी सागर के किनारे बसे दर्जन भर गांव में बांध का पानी घुस गया है. खड़ावदा, बिल खेड़ी कवला और चाचावदा गांव के लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. प्रशासन और पुलिस ने एसटीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के जरिए सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
चंबल नदी में भारी बाढ़ के हालात के मद्देनजर गांधी सागर डैम के सभी 19 गेट खोल दिए गए हैं और प्रशासन ने डाउन इस टीम के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.