मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर को मिली देश की पहली माइक्रो इरिगेशन स्कीम की मंजूरी, हजारों किसानों को होगा फायदा

By

Published : Jan 6, 2020, 9:46 PM IST

मंदसौर जिले को सिंचाई के लिए केंद्र ने एक बड़ी सौगात दी है. देश की पहली माइक्रो इरिगेशन स्कीम की मंजूरी मिली है.

countrys-first-micro-irrigation-scheme
देश की पहली माइक्रो इरिगेशन स्कीम की मंजूरी

मंदसौर। भूमिगत जल के स्तर में तेजी से हो रही कमी को लेकर केंद्र सरकार ने जिले को सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. जिले के लिए केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने करीब 170 करोड़ रुपए की लागत वाली देश की पहली माइक्रो इरिगेशन स्किम को मंजूरी दी है. इस स्कीम के जरिए आने वाले दिनों में शामगढ़ और सुवासरा तहसील के हजारों किसानों को चंबल का भरपूर पानी मिलेगा.

देश की पहली माइक्रो इरिगेशन स्कीम की मंजूरी

सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि आने वाले 3 सालों में ये योजना पूरी होगी. इस स्कीम में जिले की 2 तहसीलों की करीब डेढ़ लाख हेक्टर जमीन की सिंचाई होगी. आधुनिक तकनीक की माइक्रो इरिगेशन स्कीम में मिलने वाले पानी की किसान अब चोरी भी नहीं कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के पानी की सप्लाई और उसकी निगरानी के लिए जगह-जगह हाई पावर के सेटेलाइट सेंसर कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि आखिरी छोर के किसानों को भी भरपूर पानी मिल सके. सांसद ने किसानों से जल को बचाने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details