मंदसौर। केंद्र सरकार के बाद अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. इस बजट से किसानों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं. मंदसौर के किसानों ने कमलनाथ सरकार से मांग की है कि वह बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दें, जबकि किसानों के लिए बनाई गई हितग्राही मूलक योजनाओं को वाजिब व्यक्ति तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाए.
मंदसौर के किसानों ने सस्ते दर पर दिए जाने वाले राशन की तरह ही खेती के लिए पेट्रोल-डीजल पर भी सब्सिडी देने की मांग की है. किसानों ने बताया कि अब वे गुणवत्तापूर्ण फसल की पैदावार कर रहे हैं, लेकिन इस माल को आम उपभोक्ता तक पहुंचाने में उन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है, लिहाजा वे अभी भी मंडियों में व्यापारियों को अपना अनाज बेचने को मजबूर हैं. ऐसे में किसानों ने ऐसी योजना तैयार करने की बात कही है, ताकि बिचौलियों को बाहर किया जा सके.