मंदसौर। केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सरकारी योजनाओं के सफल संचालन के मामले में जिला और जनपदों के अलावा ग्राम पंचायतों को नेशनल अवार्ड से नवाजा है. एक तरफ प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों को उत्कृष्टता का अवार्ड मिला है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की दो जिला पंचायतों को भी मंत्रालय ने इसी तरह के अवॉर्ड से नवाजा है. मंदसौर जिला पंचायत को यह अवार्ड ऑनलाइन दिया गया है. इसके बाद यहां के प्रशासनिक महकमे में खुशी का माहौल है.
जिला पंचायत के प्रशासनिक अमले ने पिछले 2 सालों के दौरान शासकीय योजनाओं के सफल संचालन के मामले में कई काम कर दिखाए हैं. इसकी वजह से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उसे उत्कृष्टता का अवार्ड दिया है.
जिला पंचायत के प्रशासनिक अमले ने तीन बिंदुओं पर फोकस करते हुए इस अवार्ड को हासिल किया है. सबसे पहले प्रशासनिक अमले ने जनप्रतिनिधियों और सरकारी अमले के बीच तालमेल बिठाकर नियमित मीटिंग करवाई और उनके दौरान हुए वार्तालाप के तमाम मिनिट्स को नोट कर उनका संचालन भी किया.