मंदसौर। जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान (District Excise Officer Anil Sachan) का मंगलवार को जारी एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है, आबकारी अधिकारी ने कहा कि मंदसौर नगर की तीन शासकीय मदिरा की दुकानों पर कोविड के दोनों टीके लगवाने वालों को शराब खरीद पर 10% की छूट (order for exemption on purchase of liquor) मिलेगी. यह छूट देसी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर प्राप्त होगी. कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों टीके लगवाने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर ग्राहकों को शराब खरीदी में यह विशेष ऑफर मिलेगा. मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक जगदीश देवड़ा प्रदेश के आबकारी मंत्री (Excise Minister Jagdish Deora) हैं.
महुए से बनी शराब पर Heritage Wine Policy, पीने वालों के लिए भी वैक्सीन का डबल डोज जरूरी!
सुरक्षा का टीका लगवाओ-शराब पर छूट पाओ
कुछ समय पूर्व जहरीली शराब से मौत का दंश झेल चुके मंदसौर में शराब पर विशेष ऑफर वाला आदेश कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग बताया जा रहा है, आदेश मुताबिक सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड मंदसौर शहर में स्थित देसी मदिरा की दुकानों पर शराब खरीदी में 10% की छूट (Discount On Liquor) प्रदान की जाएगी. वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने हेतु यह आदेश जारी किया गया है. तीनो शराब दुकानों के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए कैंप में आवश्यक सहयोग करने एवं मदिरा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रयोग के तौर पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है.