मंदसौर। लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरत के सामानों और खाद्य पदार्थों की खरीदी के बहाने बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण, जिला प्रशासन ने अब मंगलवार के दिन से पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस अवधि में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर ही पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. कलेक्टर और एसपी ने पूरे जिले के अधिकारियों को टोटल लॉकडाउन का पालन करवाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिला प्रशासन ने घोषित किया टोटल लॉकडाउन, घरों से निकलने पर होगी FIR - Mandsaur Collector and SP
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंदसौर जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं कलेक्टर और एसपी ने घर से बाहर निकलने वालों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
![जिला प्रशासन ने घोषित किया टोटल लॉकडाउन, घरों से निकलने पर होगी FIR Mandsaur district administration declared total lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6691763-1088-6691763-1586225700144.jpg)
25 मार्च के बाद घोषित लॉकडाउन में प्रशासन ने अभी तक जरूरत के सामानों की खरीद बिक्री के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक की छूट दे रखी थी, लेकिन 3 घंटे की छूट के बावजूद भी कई लोग दिनभर मेडिकल स्टोर्स और फलों के अलावा सब्जियों की खरीद के लिए घरों से बाहर टहलते नजर आ रहे थे. इस स्थिति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है
कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ने से जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह से टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस अवधि में लोग अब घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे. जरूरत के सामानों की सप्लाई अब विक्रेता घर-घर जाकर ही देंगे. कलेक्टर और एसपी ने बताया कि जो लोग टोटल लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे, उन्हें नियम के उल्लंघन में जेल की हवा खानी पड़ेगी.