मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

mandsaur Smack Seized मंदसौर में 500 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार,करीब 50 लाख बताई जा रही कीमत

मंदसौर में पुलिस ने कार्रवाई कर 500 ग्राम स्मैक जब्त की है (smack seized in mandsaur). पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने जो स्मैक जब्त की है, उसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है (mandsaur crime news).

mandsaur Smack Seized
मंदसौर पुलिस स्मैक जब्त

By

Published : Nov 20, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 11:11 PM IST

मंदसौर। अफीम की खेती से फसल लेने के 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी जिले से इसके उत्पादों की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है(mandsaur crime news). शामगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को ऐसे ही एक मामले में एक कार के जरिए तस्करी की जा रही 500 ग्राम स्मैक समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में पकड़ा गया युवक धर्मेंद्र पाटीदार दलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछा लाल मुहा का निवासी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम निपानिया से गुजरते वक्त इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है (mandsaur police seized smack worth 50 lakhs).

मंदसौर पुलिस स्मैक जब्त

पुलिस ने 500 ग्राम स्मैक की बरामद:सुबह के वक्त पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम निपानिया के पास नाकेबंदी कर दी थी.उधर खबर के मुताबिक ही स्विफ्ट कार के सड़क से गुजरने के दौरान थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति और उनकी टीम ने चालक धर्मेंद्र पाटीदार को रोककर पूछताछ शुरू की तो वह कार से उतर कर भाग निकला. हालांकि पुलिस जवानों ने उसे तत्काल मौके पर धर दबोचा. वहीं मौके पर हुई कड़ी पूछताछ और वाहन की तलाशी के बाद हैंडब्रेक की पीछे वाली आर्म रेस्ट में रखी प्लास्टिक की थैली में 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

पुलिस ने कार भी जब्त की

बाइक से स्मैक तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 2.50 लाख का मादक पदार्थ, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज: पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. इस स्मैक को आरोपी कहां से लाया और किसे डिलीवरी देना थी, फिलहाल इस संबंध में पूछताछ जारी है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details