Mandsaur Crime News: डोडा चोरा चुराने वाले गैंग का मंदसौर में खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, कई फरार - मंदसौर एसपी अनुराग सुजानीया
आखिरकार मंदसौर पुलिस ने अफीम के खेतों से डोडा चुराने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. 25 किलो डोडा और भारी मात्रा में पोस्ता दाना बरामद किया है. आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है. मंदसौर पुलिस एमपी के अलावा राजस्थान में भी दबिश दे रहे हैं.
मंदसौर में डोडा चुराने वाला गैंग का खुलासा
By
Published : Apr 4, 2023, 8:54 PM IST
मंदसौर में डोडा चुराने वाला गैंग का खुलासा
मंदसौर।पुलिस ने अफीम के खेतों में खड़ी फसल से डोडे और उनसे पोस्ता दाना यानी खसखस चुराने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. मंदसौर पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस अंतरराज्यीय गैंग के बदमाश पहले भी मध्यप्रदेश और राजस्थान के किसानों से अफीम के डोडे को लूटने की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने इस तरह की और भी कई वारदातों को अंजाम देने की आशंका जताई है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में अब मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान में भी दबिश दे रहे हैं.
गैंग के 7 आरोपी फरार: पिछले हफ्ते ही मल्हारगढ़ के ग्राम अमरपुरा के एक किसान से मारपीट कर इन बदमाशों ने डोडा और पोस्ता दाना को लूटने की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस की मल्हारगढ़ थाना टीम ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस के सहयोग से गैंग के 11 बदमाशों को ट्रेस किया है. हालांकि गैंग के 7 बदमाश अभी भी फरार हैं, लेकिन गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा और पोस्ता दाना बरामद किया है.
कई वारदात में शामिल आरोपी: बीती 28 मार्च के दिन गैंग के 11 बदमाशों ने ग्राम अमरपुरा में अपने खेत की निगरानी कर रहे किसान दीपक धनगर के साथ मारपीट करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. उसके कब्जे से 40 किलो डोडा और 25 किलो पोस्ता दाना लूट लिया था. इसी गैंग ने पिछले महीने 5 मार्च और 25 मार्च को पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ थाना के इलाकों में दो और वारदातों को अंजाम दिया था. पिछले हफ्ते की घटना के बाद पुलिस ने हरकत में आते ही मुखबिरों के जरिए गैंग के बदमाश अर्जुन और उसके साथी पिंटू को धर दबोचा.
कई आरोपियों का हुआ खुलासा:इन दोनों आरोपी से हुई कड़ी पूछताछ के बाद गैंग के बाकी 9 और साथियों के नाम का खुलासा किया. खास बात यह है कि पिंटू बावरी और अर्जुन के सभी साथी आपस में रिश्तेदार भी है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल पिंटू और अर्जुन बावरी के अलावा उसके साथी दयाराम और मदन बावरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलो अफीम का डोडा और 19 किलो पोस्ता दाना बरामद कर लिया है. गैंग का सरगना पुष्कर बावरी और उसके 6 अन्य साथी मुन्नालाल, विष्णु, उदल ,समरत, सुनील और गोपाल बावरी अभी भी फरार है.