मंदसौर।जिले के दशरथ नगर स्थित सैलून को दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. इस घटना के बाद सैलून मालिक और स्टाफ के कर्मचारियों ने युवकों को मौके से खदेड़ दिया. बौखलाए बदमाश कुछ देर बाद अपने साथियों को लेकर सैलून पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने सैलून के बाहर अपना वाहन खड़ा कर रंगदारी करने लगे. इस घटना के बाद सैलून संचालक और स्टाफ के सदस्य बाहर निकले तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों का हुजूम काफी देर तक सैलून संचालक और स्टाफ के लोगों को पीटता रहा. बाद में सभी मौके से फरार हो गए. सैलून मालिक प्रदीप मेघानानी और स्टाफ प्रकरण दर्ज करवाने के लिए सिटी कोतवाली पहुंचे.
मंदसौर में लूट की नियत से पहुंचे बदमाशों का उत्पात, सैलून मालिक के साथ की मारपीट
मंदसौर शहर के दशरथ नगर इलाके में बदमाशों की दिनदहाड़े रंगदारी का वीडियो वायरल हो रहा है. लूट की नीयत से घुसे बदमाशों को कुछ न मिलने से सैलून के मालिक और स्टाफ को डंडे से पीटा दिया. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं...
- ग्वालियर में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, क्रूरता का VIDEO वायरल, पुलिस के पास अब तक नहीं पहुंची शिकायत
- सीहोर अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीज के परिजन और नर्सिंग स्टाफ के बीच झड़प, डॉक्टर्स पहुंचे कोतवाली
- इंदौर में सामने आया बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता से मारपीट का फुटेज, वकीलों ने की थी पिटाई
- Morena News: पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल, Video Viral
तीन आरोपी गिरफ्तार:उधर सैलून के बाहर काफी देर तक चली मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस आधार पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के 6 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मारपीट में घायल हुए युवाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मगर बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिन-दहाड़े बदमाश लोगों की पिटाई करते हैं, इसकी वीडियो भी बनाया और वायरल किया जाता है मगर पुलिस को कानों कान खबर नहीं लगती. फिलहाल जांच जारी है.