मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया गया मुख्य कार्यक्रम - mandsaur

गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ के मौके पर कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. एसपी हितेश चौधरी ने परेड की सलामी ली.

mandsaur-collector-hoisted-the-flag-on-republic-day
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2020, 1:00 PM IST

मंदसौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कलेक्टर मनोज पुष्प ने ध्वजारोहण किया. झंडा वंदन के बाद कलेक्टर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन कर योजनाओं का भी उल्लेख किया. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी ने परेड की सलामी ली.

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

परेड के दौरान जिला पुलिस बल, होमगार्ड और एनसीसी के जवानों के अलावा स्कूली छात्र- छात्राओं और रेडक्रास के दल ने भी मार्च पास्ट किया. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

पुलिस बल की बैंड टीम ने राष्ट्रीय गीतों के आयोजन से समा बांधा दिया. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश चावला और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details