मंदसौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से एक साथ प्रदेश के तमाम जिलों को 50 हजार करोड़ रुपए की सौगातें दी है. इसी के साथ मंदसौर को करोड़ों की लागत से बनने वाले पशुपतिनाथ लोक की बड़ी सौगात मिली है. महाकाल लोक की तर्ज पर बनने वाले इस पशुपतिनाथ लोक के बनने के बाद यह पवित्र स्थान आने वाले दिनों में और भव्य रूप में नजर आएगा.
पशुपतिनाथ लोक बनने की तैयारी शुरू:महाकाल लोक की तर्ज पर प्रदेश के मालवा इलाके के बड़े तीर्थ पशुपतिनाथ मंदिर पर भी अब पशुपतिनाथ लोक बनने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने एक बड़े बजट के रूप में इस धार्मिक स्थल को डेवलप करने का प्लान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को भोपाल से इसका वर्चुअल भूमि पूजन किया है. सरकार ने पहले चरण में 25 करोड़ रुपए की राशि से काम करने की मंजूरी दी है. पशुपतिनाथ लोक बनने के बाद इस मंदिर और इसके आसपास के परिसर का स्वरूप कुछ अलग ही नजर आएगा.
पार्किंग, खाने की व्यवस्था सहित विशेष इंतजाम होंगे: जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इसका खाका तैयार करते हुए प्रस्तावित नक्शे भी तैयार कर लिए हैं. पशुपतिनाथ लोक के निर्माण में बाहरी श्रद्धालुओं की आमद को ध्यान में रखते हुए वाहनों की पार्किंग, उनके रूकने और खाने की व्यवस्था के अलावा यहां दर्शन की भी विशेष व्यवस्थाओं के इंतजाम होंगे. इसके अलावा अंदर के परिसर में खूबसूरत गार्डन और श्रद्धालुओं के बैठने की भी व्यवस्थाएं की जाएगी. शिवना नदी के किनारे स्थित इस मंदिर को और खूबसूरत रूप देने के लिए नदी के घाटों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से नदी के किनारों पर भी फेंसिंग का प्लान किया गया है.