मंदसौर। मध्यप्रदेश में आए दिन बाबू, कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की खबरें सामने आती रहती है. वहीं शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद लोकायुक्त कार्रवाई कर इन रिश्वतखोरों का पकड़ने में कामयाबी भी हासिल करता है. इसके बाद भी लोग रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं मंदसौर में भी रिश्वत लेने का मामला सामने आया है (income tax officer arrest for bribe). जहां एक आयकर अधिकारी (income tax officer) को साबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है.
Agar Bribe News रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पंचायत सचिव, उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई