मंदसौर।स्वच्छता अभियान में इस बार प्रदेश में नंबर वन का खिताब हासिल करने के लिए मंदसौर नगर पालिका प्रशासन और सफाईकर्मी पूरा जोर लगा रहे हैं. केंद्र सरकार के इस अभियान का इन दिनों सर्वेक्षण चल रहा है, जिसके चलते नगर पालिका प्रशासन पूरे शहर में सफाई अभियान चला रहा है. साथ ही नगर प्रशासन कई जगहों पर पेंटिंग के जरिए लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहा है. वहीं स्लोगन लिखकर स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने में जुटा मंदसौर नंबर वन पोजीशन हासिल करने की ओर मंदसौर
स्वच्छता अभियान में नंबर वन का तमगा हासिल करने नगर पालिका प्रशासन ने शहर के तमाम 200 सफाईकर्मियों को हर एक वार्ड की सिरे से साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी है. स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले प्रशासनिक टीम ने शहर का सर्वे कर तमाम कचरा साफ कर दिया है. रोजाना होने वाले कचरे की भी पालिका के कर्मचारी दिनभर झाड़ू लगाकर हाथों-हाथ सफाई कर रहे हैं.
लोगों को जोड़ने लिखा 'आई लव मंदसौर' का स्लोगन
स्वच्छता अभियान में एक तरफ प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं इस अभियान में आम लोगों को जोड़ने के लिए शहर की सभी सरकारी बिल्डिंगों की बाउंड्री वॉल पर स्वच्छता और पर्यावरण से जुड़ी खूबसूरत पेंटिंग भी बनवानी शुरू कर दी है. नगर पालिका प्रशासन ने यहां के प्रमुख पार्क दशपुर गार्डन के सामने'आई लव मंदसौर'का स्लोगन लिखा है, साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, ताकि लोग इनसे जुड़कर शहर को साफ रखने में प्रशासन की मदद करें. इस अभियान से जुड़ने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने लोगों से विनम्र अपील भी की है.
लोगों को स्वच्छता से जोड़ने बनाया गया सेल्फी प्वॉइंट