मंदसौर। मंदसौर की कई तहसीलों में एक बार फिर प्री मानसून की झमाझम बारिश देखने को मिली है. तेज हवाओं और बौछारों के साथ हुई बारिश से खेती किसानी के कारोबार से जुड़े काश्तकार अब खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों ने इसे प्री मानसून की बरसात बताते हुए किसानों से एक हफ्ते और इंतजार करते हुए उन्हें फिलहाल बीजों की बुवाई न करने की सलाह दी है.
मंदसौर की कई तहसीलों में हुई झमाझम बारिश, कृषि विभाग ने बुवाई के संबंध में दी अहम जानकारी - प्री मानसून
मंदसौर में कई जगह प्री मानसून की जोरदार बारिश हुई. जिसके बाद किसान खरीफ की फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने अभी सिर्फ किसानों को बीजों की बुवाई करने की ही सलाह दी है.
मल्हारगढ़, सीतामऊ और दलौदा तहसील में आज कई जगह जोरदार बारिश हुई. तेज बौछारों के साथ गिरे पानी की वजह से सड़कें तरबतर हो गईं. कई जगह जलभराव भी हो गया. बारिश होने से ग्रामीण इलाकों में खेतों में भी पर्याप्त नमी से बनने से बुवाई की संभावनाएं भी बन गई हैं, लेकिन कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ. अजीत सिंह राठौर ने किसानों को फिलहाल बीजों की बुवाई न करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को अगले एक हफ्ते तक और मानसून का इंतजार करना चाहिए. वहीं उन्होंने खेतों में पर्याप्त नमी बनने के बाद ही फसल बुआई करने की बात भी कही है.
पिछले दो दिनों के भीतर जिले में करीब ढाई इंच औसत बारिश दर्ज की गई है. खेतों में पर्याप्त नमी बनने से किसान अब यहां सोयाबीन मक्का और उड़द फसलों की बुवाई की भी तैयारी कर रहे हैं.