मंदसौर। लॉकडाउन के तीसरे चरण में पूरे देश में अलग-अलग व्यवस्था की गई हैं. इसी के मद्देनजर रेड जोन मंदसौर में भी जिला प्रशासन ने आर्थिक और रोजगार को देखते हुए लॉकडाउन में छूट को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की है. जिले के कंटेनमेंट एरिया में अगले 15 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. जहां आवागमन और क्रय विक्रय पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा. लेकिन ऐसे इलाके जहां अभी तक कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं वहां आर्थिक और रोजगार के कामकाज शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग समय के अनुसार व्यवस्था दी है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद
मंदसौर में लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिला प्रशासन ने आर्थिक और रोजगार के कामकाज शुरू करने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है. वहीं कंटेनमेंट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
जिले के गैर संक्रमित इलाकों में सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक किराना सामान और दूध, फल और सब्जियों का क्रय विक्रय हो सकेगा. ऐसे इलाकों में खेती किसानी के कारोबार से जुड़े काश्तकारों की मदद के लिए प्रशासन ने जरूरत के सामानों और खाद बीज के क्रय विक्रय के लिए दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया है. यहां किसान और कारोबारी क्रय विक्रय कर सकेंगे. सीमावर्ती जिला होने के कारण जिला प्रशासन ने राजस्थान की तरफ से आगमन को पूरी तरह बंद करते हुए तमाम रास्तों को सील कर दिया है. पुलिस अधिकारी जिले के कंटेनमेंट एरिया के अलावा राजस्थान की सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी कर रहे हैं.