मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त - mandsaur news

मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बिल्लोद इलाके में शिवना नदी से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे 12 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं.

Major action by the police on illegal mining
अवैध उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jul 9, 2020, 4:19 AM IST

मंदसौर। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बिल्लोद इलाके में शिवना नदी से अवैध रेत का परिवहन कर रहे 12 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं. पुलिस ने मामले में बिल्लोद निवासी एक रेत माफिया पर भी खनिज एक्ट में कार्रवाई की है. लंबे समय से पुलिस को चंबल और शिवना नदी से रेत के अवैध उत्खनन होने की शिकायतें मिल रही थी.

बताया जा रहा है कि रेत के अवैध उत्खनन के कारोबार से ग्राम बिल्लोद निवासी आमिन खान नामक एक रेत माफिया लंबे समय से जुड़ा हुआ है. यह तमाम ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी जमा कर, उसी की मशीनों द्वारा उत्खनन करते पाए गए हैं. हालांकि आरोपी आमिर खान मौके से फरार है. पुलिस अधिकारियों ने आमिर के खिलाफ खनिज एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details