मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, कांग्रेस ने जताया आक्रोश - मंदसौर न्यूज

जिले में असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. इस घटना पर कांग्रेस ने आक्रोश जाहिर किया है. वहीं भाजपा के विधायक ने इस घटना की निंदा की है.

Mahatma Gandhi's statue damaged, Congress expressed anger
महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, कांग्रेस ने जताया आक्रोश

By

Published : Mar 10, 2021, 10:53 PM IST

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के विद्यालय परिसर में लगी प्रतिमा को बीती रात क्षतिग्रस्त किया गया. इस घटना में शामिल लोगों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस थाने में मामले की शिकायत की गई है. जिस पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने किया ट्वीट
  • पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने किया ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, "मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ के ग्राम गुर्जरबर्डिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि को गांधी जी की प्रतिमा को खंडित कर अज्ञात लोगों द्वारा नीचे फेंका गया, इस में वही लोग सम्मिलित होंगे, जो गांधी जी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोग हैं ".

कांग्रेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का गंगाजल से किया शुद्धिकरण

  • भाजपा विधायक ने घटना की निंदा की

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "मंदसौर जिले के ग्राम गुर्जरबढ़िया में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने की घटना निंदनीय है, ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे, निंदनीय कृत्य करने वाले तत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जाए"

ABOUT THE AUTHOR

...view details