मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के विद्यालय परिसर में लगी प्रतिमा को बीती रात क्षतिग्रस्त किया गया. इस घटना में शामिल लोगों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस थाने में मामले की शिकायत की गई है. जिस पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
- पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने किया ट्वीट
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, "मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ के ग्राम गुर्जरबर्डिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि को गांधी जी की प्रतिमा को खंडित कर अज्ञात लोगों द्वारा नीचे फेंका गया, इस में वही लोग सम्मिलित होंगे, जो गांधी जी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोग हैं ".