मंदसौर।शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी अभी से जोरदार तैयारियां शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस साल भी शहरवासी भगवान पशुपतिनाथ का विवाह समारोह आयोजित कर रहे है. गुरुवार इस उत्सव की शुरुआत हो गई. सुबह के समय गणेश पूजन के बाद भगवान पशुपतिनाथ की हल्दी की रस्म हुई. इसके बाद शुक्रवार को तिलक मंगनी और शिवरात्रि की रात शिव पार्वती का विवाह आयोजन संपन्न होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील के बाद, इस साल यह विवाह आयोजन दीपावली की तरह, दीपोत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा. यंहा घर-घर दीपक जलाने के साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर के किनारे बह रही शिवना नदी के दोनों घाटों पर दीपोत्सव का आयोजन भी होगा.
हल्दी और मेंहदी रस्म: महाशिवरात्रि पर्व मनाने के मद्देनजर, भगवान पशुपतिनाथ के दरबार में गुरुवार से शिव पार्वती के विवाह आयोजन की शुरुआत हो गई. 3 दिवसीय विवाह आयोजन के शुरुआत में गुरुवार हल्दी और मेहंदी की रस्म का आयोजन हुआ. सुबह शुभ मुहूर्त में गणेश पूजा करने के बाद भगवान पशुपतिनाथ की अस्टमुखी प्रतिमा को हल्दी लगाई गई. इसके बाद भक्तों ने माता पार्वती को मेहंदी लगाकर मेहंदी रस्म अदा की. शुक्रवार के दिन भगवान भोलेनाथ के तिलक समारोह के बाद शिव पार्वती की मंगनी रस्म भी अदा होगी.
Mahashivratri 2023: बेहद चमत्कारी साबित होता है महादेव का ये 5 मंत्र, भोलेनाथ की बरसती है कृपा