मंदसौर। मध्य प्रदेश का एक युवक अपने दोस्त के साथ यहां शादी करने आया था लेकिन जालसाजों के चक्कर पड़ गया. वरमाला पहनने का सपना तो पूरा नहीं हुआ, उल्टे 60 हजार रुपये (Cheating) भी चले गये. नवगछिया के एक युवक ने दोनों को ठग लिया है. अब दोनों थाने के चक्कर लगा रहे हैं. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सिखेड़ी ग्राम निवासी मंगल और उसका साथी निखिल गुरुवार को भागलपुर (Bhagalpur) नवगछिया थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण को अपनी आपबीती सुनाई है. नवगछिया पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के सर्जन डॉ. कुमार रत्नेश को IMA ने ऑनररी प्रोफेसरशिप अवार्ड से किया सम्मानित
मंगल ने बताया कि उसके गांव के ही निखिल की शादी खगड़िया जिले के बेलदौर में हुई थी. पिछले दिनों निखिल नवगछिया के किसी पंकज पासवान नाम के लड़के के संपर्क में आया. पंकज ने निखिल को एक लड़की का फोटो भेजा. निखिल ने फोटो अपने दोस्त मंगल को दिखाया तो लड़की उसे पंसद आ गयी. मंगल फोटो वाली लड़की से शादी करने के लिए तैयार हो गया. पंकज ने शादी करवाने के लिये उन्हें नवगछिया बुलाया.
मंगल जब अपने दोस्त निखिल के साथ नवगछिया पहुंचा तो उन्हें यहां के स्थानीय एक होटल में ठहराया गया. मंगल का कहना है कि पंकज रोज उसे शादी का जुगाड़ करने का आश्वासन देता रहा. उसने पंकज पासवान को शादी के खर्चे के नाम पर पांच दिनों में दो किस्तों में 60,000 रुपये भी दे दिए. पैसे लेने के बाद पंकज रोज सिर्फ आश्वासन ही देता रहा. मंगल का कहना है कि वह एक मजदूर है और यहां होटल का किराया 1100 प्रति दिन था जो इनके लिए काफी भारी पड़ रहा था.