मंदसौर। देशभर में लोग कोरोना के फैलते संक्रमण से खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हैं, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिन रात डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टॉफ जुटा हुआ है. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को बचाने के लिए मंदसौर के एक मशीन निर्माता कंपनी के मालिक ने सेनिटाइजर बूथ मशीन बनाई है. आधुनिक संसाधनों से बने इस बूथ में घुसकर बाहर निकलने में ही इंसान पूरी तरह सेनिटाइज हो जाता है. औद्योगिक मशीनों के निर्माता नाहरु भाई ने इसे बनाया है. इसके अलावा मशीन के निर्माण के बाद उन्होंने यह मशीन जिला अस्पताल को दान में दी है.
सेनिटाइजर बूथ में एक तरफ से इंट्री का दरवाजा है और इसके दूसरी तरफ निकासी है. इस मशीन पर चढ़ते ही इसमें लगे स्प्रे के फव्वारे ऑटोमेटिक चलने लगते हैं और महज तीन सेकेंड में ही इससे गुजरने वाला व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है.