मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में सहकारी समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा - DHANDHUDKA Cooperative Society

मंदसौर जिले के लदुसा गांव में आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है. यहां से लाखों की नकदी और जेवरात जब्त किए गए है, जिनका आंकलन जारी है.

Mandsaur
संपत्ति का आंकलन

By

Published : Feb 27, 2021, 11:03 AM IST

मंदसौर। शहर में आज शनिवार सुबह 6 बजे लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिले के ग्राम लदुसा में धुंधड़का सहकारी सोसायटी के प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ के घर छापामार कार्रवाई की. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की गई कार्रवाई में घर की स्थिति देखकर टीम की आंखें फटी रह गई. चौकाने वाली बात यह थी की महज 20 हजार रुपए के मासिक वेतन वाले प्रबधंक के पास अलिशान मकान, जेवरात और वाहन मिले हैं. प्रबंधक के पास इतनी संपत्ति कहा से आयी इसकी जांच हो रही है. सुबह से ही जारी जांच मे नकदी और संपत्ति की गिनती की जा रही है.

सोसायटी प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा

लाखों की नकदी, चार बाइक, जेवरात सभी का किया जा रहा आंकलन

शनिवार सुबह लोकायुक्त संगठन उज्जैन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची 10 सदस्यीय टीम ने ग्राम लदूसा में प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ के घर में प्रवेश किया. तत्काल टीम ने पूरे घर की तलाशी लेकर, ज्वेलरी, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात व अन्य सामान एक जगह एकत्र कर गिनती शुरू की.. सुबह 6 बजे से चल रही लोकायुक्त की कार्रवाई में यह सब मिलने की जानकारी मिली है. इस दौरान लाखों रुपए नकदी, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीन, 2 ट्रैक्टर, एक आई-20 कार, 4 बाइक, सहित मिली ज्वेलरी का आंकलन किया जा रहा है.

सहकारी सोसायटी प्रबंधक का घर
संपत्ति का आंकलन

कांग्रेस MLA के घर से 7.5 करोड़ जब्त, निलय डागा को कोर्ट पर भरोसा

प्रबंधक पहले भी हुआ है निलंबित

जिले के ग्राम धुंधड़का की सोसायटी लगातार भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहती है. यहां खाद घोटाला, कृषि ऋण घोटाले सहित कई मामले उजागर हो चुके हैं. समिति प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ इस मामले में निलंबित भी हो चुका है, पर हमेशा राजनीतिक प्रभाव के चलते वह बहाल होते रहा और यही जमा रहा. इस बार देखने वाली बात यह होगी कि गबन घोटाले करके असामी बने प्रबंधक पर बड़ी गाज गिरती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details