मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 60 घंटे का लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

coronavirus update
कोरोना का कहर

By

Published : Jul 16, 2020, 9:57 AM IST

मंदसौर। जिले में पिछले 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीज मिलने से हंड़कंप मच गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि व्यापारिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में सुझाव मिला है कि फिर से लॉकडाउन किया जाए, ताकि तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. जिसके बाद शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

मंदसौर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, फल और सब्जी की घर-घर सप्लाई के आदेश दिए गए हैं, वहीं मंदसौर नगर पालिका में सभी दुकानें शाम 7 बजे तक बंद हो जाएंगी. नए संक्रमित अधिकतर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों से हैं. राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में पिछले एक हफ्ते के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 103 हो गई है. पिछले 2 दिनों में यहां 45 नए मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details