मंदसौर। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर है. आलम यह है कि लोगों को आने-जाने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ है. मंदसौर जिले में हो रही भारी बारिश से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां शामगढ़ से मंदसौर आ रही एक यात्री बस रेलवे के अंडर ओवर ब्रिज में फंस गई. इस दौरान यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया.
जिले में हो रही तेज बारिश के दौरान बस ड्राइवर ने यात्रियों से खचाखच भरी बस को सुवासरा स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे तेज बह रहे नाले में उतार दिया. इस दौरान बस, रेलवे अंडर ब्रिज के ठीक नीचे फंस गई. अंडर ब्रिज में भरे पानी से बस के इंजन में पानी घुसने के कारण बस बंद हो गई. इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.