मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की सजगता से बची यात्रियों की जान, ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने के आदेश - सुरक्षित बाहर निकाला

मंदसौर में भारी बारिश के चलते शामपुर से मंदसौर आ रही यात्री बस रेलवे अंडर ओवरब्रिज में फंस गई. ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.

रेलवे अंडर ओवरब्रिज में फंसी बस

By

Published : Aug 8, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 9:45 AM IST

मंदसौर। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर है. आलम यह है कि लोगों को आने-जाने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ है. मंदसौर जिले में हो रही भारी बारिश से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां शामगढ़ से मंदसौर आ रही एक यात्री बस रेलवे के अंडर ओवर ब्रिज में फंस गई. इस दौरान यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया.

जिले में हो रही तेज बारिश के दौरान बस ड्राइवर ने यात्रियों से खचाखच भरी बस को सुवासरा स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे तेज बह रहे नाले में उतार दिया. इस दौरान बस, रेलवे अंडर ब्रिज के ठीक नीचे फंस गई. अंडर ब्रिज में भरे पानी से बस के इंजन में पानी घुसने के कारण बस बंद हो गई. इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

यात्रियों को बस में फंसा देख आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तमाम लोगों को बस की छत के सहारे उन्हें बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित जगह ले गए. वो तो यह गनीमत रही कि जिस जगह से ग्रामीण यात्रियों को बाहर निकाल रहे थे, उस ट्रैक पर किसी भी ट्रेन का निकलना नहीं हुआ, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि सभी बस ऑपरेटरों को पहले भी आगाह किया गया था कि बारिश के मौसम में अति उत्साह में वाहन ना चलाएं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है, इसे देखते हुए उसका लाइसेंस निलंबित करने के आदेश आरटीओ को दे दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 8, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details