मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर तेंदुए को उतारा मौत के घाट, लोगों को किया था घायल - गांव में तेंदुआ

मंदसौर से 40 किलोमीटर दूर फतेहपुर गांव में सुबह के वक्त तेंदुए के घुसने के बाद अफरा-तफरी मच गई. बस्ती में घुसे तेंदुए ने 4 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने तेंदुए को मार डाला.

पीट-पीटकर तेंदुए को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 20, 2019, 7:15 PM IST

मंदसौर। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आज सुबह अचानक घुसे एक तेंदुए ने बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया. भूख से परेशान तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला समेत 4 लोगों को नोंचकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में वन विभाग के अमले के समय पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को बस्ती में ही घेरकर मार डाला.

पीट-पीटकर तेंदुए को उतारा मौत के घाट

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहपुर गांव में सुबह तेंदुए के घुसने के बाद अफरा-तफरी मच गई. बस्ती में आवारा घूम रहे तेंदुए ने सबसे पहले घर के सामने काम कर रही बुजुर्ग महिला आमेरी बाई पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी, लेकिन दोनों ही विभाग के लोग समय पर नहीं पहुंचे. इससे आक्रोशित लोगों ने तेंदुए पर हमला कर दिया. घायल तेंदुए ने 3 और लोगों पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने पथराव कर तेंदुए को घायल कर दिया और बाद में लाठियों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद तेंदुए ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने तेंदुए को शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मंदसौर रवाना किया. पूरे मामले में वन विभाग की टीम के मौके पर काफी देर से पहुंचने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस गांव में दो तेंदुए घुसे थे. ये दोनों जानवर भेड़ों के झुंड का पीछा करते हुए बस्ती तक पहुंचे थे, लेकिन एक तेंदुए द्वारा महिला पर हमला करने के बाद मची अफरातफरी से दूसरा तेंदुआ बस्ती के पास बने जंगल में कहीं छिप गया. लिहाजा इस घटना के बाद पूरी बस्ती में अभी भी दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details