मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शीतला सातम के दिन यहां खेली जाती है लठ्ठमार होली - celebration

पुरुष महिलाओं को रंग से रंगने की कोशिश करते हैं, वहीं महिलाएं खुद को बचाती हुई पुरुषों को लट्ठ मारती है इसलिए इस आयोजन को यहां लट्ठमार होली के नाम से भी जाना जाता है. इस होली का आयोजन यहां पिछले कई सालों से जारी है. शीतला सप्तमी के त्यौहार पर महिलाएं सुबह के वक्त शीतला माता की पूजा करके घर लौटती है. धनगर पंचायत यहां पानी के भगोनों में रंग घोल कर, महिला पुरुषों को होली खेलने के लिए आमंत्रित करती है.

लट्ठमार होली

By

Published : Mar 27, 2019, 11:57 PM IST

मंदसौर। शहर के धनगर मोहल्ला में मथुरा के बरसाना की तर्ज पर खेले जाने वाली होली का परंपरागत आयोजन आज भी जारी है. शीतला सप्तमी के दिन होने वाले इस अनूठे आयोजन में धनगर के महिला-पुरुष इस दिन एक साथ रंग खेल कर होली का त्यौहार मनाते हैं.


इस परंपरा की खास बात यह है कि पुरुष महिलाओं को रंग से रंगने की कोशिश करते हैं, वहीं महिलाएं खुद को बचाती हुई पुरुषों को लट्ठमारती है इसलिए इस आयोजन को यहां लट्ठमार होली के नाम से भी जाना जाता है. इस होली का आयोजन यहां पिछले कई सालों से जारी है. शीतला सप्तमी के त्यौहार पर महिलाएं सुबह के वक्त शीतला माता की पूजा करके घर लौटती है. धनगर पंचायत यहां पानी के भगोनों में रंग घोल कर, महिला पुरुषों को होली खेलने के लिए आमंत्रित करती है.

लट्ठमार होली


शहर की इस बस्ती में धनगर समाज के करीब सो-सवा सौ परिवार ही निवास करते हैं. लेकिन शीतला सप्तमी के त्योहार के दिन सभी लोग कामकाज से छुट्टी रख कर इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details