मंदसौर। भू-माफिया व ड्रग तस्कर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड इलाके में करोड़ों रुपए की जमीन को अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर के कब्जे से मुक्त कराया गया है. ये जमीन शहर के एक दानदाता ने 40 साल पहले भगवान पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट को दी थी, जिस पर ड्रग तस्कर मोहम्मद शफी और उसके रिश्तेदारों ने सालों से कब्जा कर व्यावसायिक कांप्लेक्स बना लिया था.
भगवान पशुपतिनाथ को वापस मिली 250 करोड़ की जमीन, 20 साल से माफिया ने कर रखा था कब्जा - ETV BHARAT NEWS
मंदसौर में भू माफिया व तस्कर पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट की 250 करोड़ रूपए की जमीन को माफिया के चंगुल से मुक्त करवाया है और उसे वापस मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया है.
हिस्ट्रीशीटर और भू-माफिया की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की सरकार मुहिम चला रही है, इसी क्रम में शनिवार को पशुपतिनाथ मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाकर वापस मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया है. ये जमीन रामतीर्थ पुत्र कचरमल ब्राह्मण ने करीब 40 साल पहले ट्रस्ट को दान की थी. पिछले 20 सालों से ड्रग तस्कर और उसके रिश्तेदारों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. इतना ही नहीं ड्रग तस्कर ने इस जमीन के एक बड़े हिस्से पर व्यावसायिक कंपलेक्स भी बना लिया था. इस जमीन की कीमत करीब 250 करोड़ रूपए आंकी जा रही है.