मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कार्तिक मेले का आयोजन, 60 लाख रुपए बजट की मंजूरी

मंदसौर जिले के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है. मेले के लिए नगर पालिका परिषद ने 60 लाख रुपए के बजट की मंजूरी दी है.

पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कार्तिक मेले की तैयारियां शुरु

By

Published : Oct 22, 2019, 9:20 PM IST

मंदसौर। जिले में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में हर साल कार्तिक मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल भी नगर पालिका परिषद ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है. पिछले साल चुनावी आचार संहिता के कारण 15 दिवसीय मेले का आयोजन काफी फीका रहा था. मेले के लिए नगर पालिका परिषद में 60 लाख रुपए के बड़े बजट की मंजूरी दी गई है. इस साल ये मेला 20 दिनों तक चलेगा.

पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कार्तिक मेले की तैयारियां शुरु
नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ शेख और सभी पार्षदों ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया. 8 नवंबर से शुरू होने वाले 20 दिवसीय मेले के लिए यहां अभी से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दुकानदार और झूला-चकरी के कारोबारी आना शुरू हो गए हैं. परिषद के सभी मेंबरों ने रात्रि कालीन मनोरंजन के लिए इस बार बॉलीवुड के अलावा देश के कई ख्याति प्राप्त कलाकारों के शो करवाने का भी फैसला किया है. दर्शकों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए परिषद ने इस साल मेला ग्राउंड में रात्रिकालीन शो के स्थान में बदलाव किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details