मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने वोटों से और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई: पूर्व सीएम कमलनाथ - बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने चुनावी प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, 'कांग्रेस ने वोटों से सरकार बनाई थी और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई बनाई है'.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Sep 30, 2020, 5:53 PM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. सूबे के पूर्व मुखिया कमलनाथ बुधवार को सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है. कमलनाथ ने सीतामऊ में आमसभा की, साथ ही प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी.

कमलनाथ की चुनावी सभा
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. कमलनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए दावा किया कि, उनकी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के 26 लाख किसानों के पहले दौर के कर्ज माफ हुए थे.

कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा की सरकार ने अब मान लिया है कि, कांग्रेस सरकार ने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. कमलनाथ ने घोषणा की है कि, यदि उपचुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी, तो वो किसानों के बकाया कर्ज भी माफ करेंगे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को सौदेबाज बताते हुए उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने वोटों से सरकार बनाई थी, और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई बनाई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details