मंदसौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. सूबे के पूर्व मुखिया कमलनाथ बुधवार को सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है. कमलनाथ ने सीतामऊ में आमसभा की, साथ ही प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी.
कांग्रेस ने वोटों से और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई: पूर्व सीएम कमलनाथ - बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को सुवासरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने चुनावी प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, 'कांग्रेस ने वोटों से सरकार बनाई थी और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई बनाई है'.
![कांग्रेस ने वोटों से और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई: पूर्व सीएम कमलनाथ kamalnath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8996176-thumbnail-3x2-ind.jpg)
कमलनाथ
कमलनाथ की चुनावी सभा
कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा की सरकार ने अब मान लिया है कि, कांग्रेस सरकार ने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. कमलनाथ ने घोषणा की है कि, यदि उपचुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी, तो वो किसानों के बकाया कर्ज भी माफ करेंगे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को सौदेबाज बताते हुए उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने वोटों से सरकार बनाई थी, और बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई बनाई है'.